कान से न सुन पाने पर आस-पास की दुनिया कैसी लगती होगी? इस पर टिप्पणी लिखो और कक्षा में पढ़कर सुनाओ।

कान से न सुन पाने वाला व्यक्ति अपनी दुनिया में मस्त रहता है। वह अपने चारों ओर अनकही ऐसी रेखा खींच लेता है कि मानों उसे किसी से कोई मतलब नहीं। वह लोगों के चेहरे के हाव-भाव या फिर उनके हाथों के इशारों से दूसरों की बात समझ सकता है। इस वजह से कुछ लोग उनसे कतराते हैं। इसी वजह से ऐसे लोग कभी-कभी दुनिया से अपने आप से अलग समझने लगते हैं। उन्हें कई बार दूसरों के देखकर अपनी कमी का अहसास भी होता होगा।


2